Dhoni:दहाड़ता हुआ शेर…..

आये दिन धोनी चर्चाओं में बने रहते हैं; ऐसी ही एक चर्चा का कारण कल का IPL मैच था,जो कि MI vs CSK के बीच वानखेड़े(मुंबई) में खेला गया था|

इस मैच में मुंबई टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फ़ैसला करती है| चेन्नई बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 186 रन बना चुकी थी, डेरेल मिचेल के आउट होने के बाद धोनी बैटिंग करने आते है तो पूरा स्टेडियम धोनी के नाम से गूँज उठती है| 20वाँ ओवर पूरा होने में 4 गेंद बची होती है; बॉलिंग पर हार्दिक पांड्या होते हैं और स्ट्राइकिंग एंड पर धोनी होते हैं, 500 के स्ट्राइक रेट के साथ 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर अंत के बचे हुए एक गेंद में 2 रन लेकर 4 गेंदों में 20 रन बनाते हैं |

मैंन ऑफ दी मैच

इस मैच में मैंन ऑफ दी मैच मथीश पथिराना होते हैं, जो कि 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करते हैं|

Leave a comment